11 FEB 2025
By Business Team
ऑफिस जाने के लिए अक्सर लोग बस, मेट्रो, ट्रेन या पर्सनल व्हीकल का सहारा लेते हैं, लेकिन एक महिला हर दिन ऑफिस प्लेन से जाती है.
सिर्फ ऑफिस जाने के लिए ही नहीं, बल्कि आने के लिए भी प्लेन का सहारा लेती है. राचेल कौर हर दिन 600 किलोमीटर का सफर तय करती हैं.
एयर एशिया के असिस्टेंस मैनेजर ऑफ फाइनेस ऑपरेशन डिपॉर्टमेंट राचेल कौर मलेशिया के पेनांग में रहती हैं, लेकिन उनका ऑफिस कुआलालंपुर में है, जहां वे हफ्ते में पांच दिन हवाई सफर के जरिए पहुंचती हैं.
CNA इनसाइडर के साथ एक इंटरव्यू के मुताबिक, वह घर पर रहकर ज्यादा वक्त अपने बच्चों के साथ बिताना चाहती हैं, जिस कारण उन्होंने प्लेन से सफर करने का फैसला किया.
कौर ने 2024 की शुरुआत में अपने काम और फैमिली लाइफ के बीच संतुलन बनाने के लिए प्लेन से आने-जाने का फैसला किया था.
उनका कहना है कि मेरे दो बच्चे हैं... उनके बड़े होने के साथ, मुझे लगता है कि मां को ज्यादा समय तक आस-पास रहने की जरूरत है. इस व्यवस्था के साथ मैं हर दिन घर जा पाती हूं और रात में उन्हें देख पाती हूं.
इससे पहले कौर ने अपने ऑफिस के पास एक घर किराए पर लिया था और हफ्ते में सिर्फ एक बार घर लौटती थीं. इस व्यवस्था ने उनके काम-जिंदगी के बीच बैलेंस को बिगाड़ दिया, इसलिए उन्होंने रोजाना हवाई जहाज से जाने का विकल्प चुना.
उनका कहना है कि यह न सिर्फ सस्ता है बल्कि इससे उन्हें अपने फैमिली के साथ ज्यादा समय बिताने का मौका भी मिलता है. इससे उनका मासिक खर्च $474 (करीब ₹42,000) से घटकर $316 (करीब ₹28,000) रह गया है.
कौर का दिन सुबह 4 बजे उठने के साथ शुरू होता है. वह 5:55 की फ्लाइट पकड़ने के लिए सुबह 5 बजे एयरपोर्ट के लिए निकलती हैं और 7:45 बजे काम पर पहुंच जाती हैं.
पूरा दिन ऑफिस में बिताने के बाद वह रात 8 बजे घर लौटती हैं. वह एयरपोर्ट से ऑफिस जाने के लिए कुछ दूर तक पैदल भी चलती हैं.