वो शख्स जिसने 9 महीने में कमा डाले 17000 करोड़,ऐसे किया कमाल

07 Dec 2023

By: Business Team

ये हैं राजीव जैन (Rajiv Jain), इस साल ताबड़तोड़ कमाई करने वाले लोगों में ये काफी सुर्खियों में रहे हैं.

ऐसा हो भी क्यों ना आखिर राजीव जैन ने महज 9 महीनों के भीतर ही 17,000 करोड़ रुपये की कमाई जो की है.

फ्लोरिडा बेस्ड इन्वेस्टमेंट मैनेजमेंट कंपनी जीक्यूजू पार्टनर्स (GQG Partners) के चेयरमैन राजीव जैन इसी साल फोर्ब्स की अरबपतियों की लिस्ट में शामिल हुए हैं.

उनकी इस ताबड़तोड़ कमाई में भारतीय अरबपति गौतम अडानी (Gautam Adani) का अहम रोल रहा है.

दरअसल, हिंडनबर्ग की रिसर्च रिपोर्ट आने के बाद जब निवेशकों का सेंटिमेंट बिगड़ा हुआ था और अडानी के शेयरों में सुनामी आई थी.

तब राजीव जैन ने अडानी पर अपना भरोसा जताते हुए उनकी कंपनियों के शेयरों में बड़ा निवेश किया, उनकी ये रणनीति काम आई और जैसे-जैसे Adani Shares ने रफ्तार पकड़ा, उनकी संपत्ति भी बढ़ती गई.

मार्च 2023 में Rajiv Jain ने अडानी की कंपनियों में निवेश शुरू किया था और रिपोर्ट के मुताबिक, अब तक 20,360 रुपये लगाए हैं.

मार्च महीने से बीते 5 दिसंबर तक की गणना के अनुसार, उनकी कंपनी का पोर्टफोलियो 84% के इजाफे के साथ 37,459 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.

इस हिसाब से देखें इन 9 महीनों की अवधि में राजूव जैन ने अडानी के शेयरों में निवेश के जरिए 17,099 करोड़ रुपये कमाए हैं.

नोट- शेयर बाजार में किसी भी निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.