इस शख्स को कहा जाता है पाकिस्तान का 'अंबानी', लेकिन सच तो ये है...

11 Apr 2024

By: Business Team

भारत और एशिया के सबसे अमीर इंसान मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) को तो सभी जानते हैं.

लेकिन क्या आप पाकिस्तान (Pakistan) के अंबानी को जानते हैं. जी हां, वहां के एक अरबपति तो इसी नाम से पहचाना जाता है.

पाकिस्तान के अंबानी का नाम मियां मोहम्मद मनशा (Mian Mohammad Mansha) है, जो टेक्सटाइल इंडस्ट्री के दिग्गज बिजनेसमैन हैं. 

कपड़ों के साथ ही रियल एस्टेट, एनर्जी और सीमेंट सेक्टर में मियां मोहम्मद मनशा का कारोबार फैला हुआ है. वे निशात ग्रुप के मालिक हैं.

इनके नाम पर पाकिस्तान के पहले अरबपति होने का ताज भी है. अगर नेटवर्थ की बात करें तो मियां मोहम्मद मनशा की नेटवर्थ करीब 5 अरब डॉलर है.

पाकिस्तान का अंबानी कहे जाने वाले इस अरबपति की तुलना, रिलायंस चेयरमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) से करें, तो संपत्ति में बड़ा फासला है.

ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स के मुताबिक, Mukesh Ambani Net Worth 104 अरब डॉलर है.

इस हिसाब से देखें तो भारत के अंबानी से पाकिस्तान के Ambani दौलत के मामले में कोसों पीछे हैं, दोनों की संपत्ति में तकरीबन 99 अरब डॉलर का अंतर है.

मुकेश अंबानी ना केवल भारत के सबसे अमीर इंसान हैं, बल्कि दुनिया के टॉप अरबपतियों की लिस्ट में 11वें पायदान पर हैं.