MF Investment

Mutual Funds के दीवाने भारतीय... सिर्फ 6 महीने में 30000Cr का निवेश!

AT SVG latest 1

21 Oct 2024

By: Business Team

image

भारतीयों का म्यूचुअल फंड (Mutual Funds) के प्रति आकर्षण लगातार बढ़ रहा है और वे जमकर निवेश कर रहे हैं.

image

इसका अंदाजा AMFI के ताजा आंकड़ों को देखकर लगाया जा सकता है, जिसमें पहली छमाही का डाटा शेयर किया गया है.

image

इसके मुताबिक, FY25 की पहली छमाही में निवेशकों ने Mutual Funds में कुल 30,350 करोड़ रुपये इन्वेस्ट किए हैं.  

एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (एम्फी) के मुताबिक MF Schemes में निवेश पर निवेशकों को जोरदार रिटर्न मिला है.

निवेश के इस डाटा में मिडकैप कैटेगरी में 14,756 करोड़ रुपये, जबकि स्मॉलकैप कैटेगरी में 15,586 करोड़ का निवेश हुआ.

खास बात ये है कि ये ताबड़तोड़ निवेश ऐसे समय में देखने को मिला है, जबकि SEBI ने निवेशकों को स्मॉलकैप और मिडकैप के प्रति सतर्क किया है.

इस वित्तीय वर्ष में मिड-कैप ने करीब 20 फीसदी, तो स्मॉल-कैप फंड्स ने लगभग 24% की बढ़त दर्ज की है.

हालांकि, बीते साल की समान अवधि की तुलना में इस साल पहली छमाही में निवेश का आंकड़ा कुछ कम है, पिछले साल ये 32,924 करोड़ रुपये रहा था.

नोट- शेयर बाजार या म्यूचुअल फंड में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.