क्‍या आपको पता है? बैंक में इससे कम पैसा नहीं कर सकते जमा

16 June 2024

By Business Team

देश के लगभग हर नागरिक के पास बैंक में कम से कम एक अकाउंट तो होगा ही, जिसमें लोग पैसा सेविंग करके रखते हैं.

बैंक अलग-अलग कैटेगरी के अकाउंट पेश करते हैं, इन खातों के तहत ज्‍यादा से ज्‍यादा पैसा जमा किया जा सकता है. 

लेकिन क्‍या आपको पता है कि एक सेविंग अकाउंट में कम से कम कितनी रकम जमा की जा सकती है, आइए जानत हैं. 

SBI की अधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक, अकाउंट में अमाउंट जमा करने की संख्‍या पर कोई प्रतिबंध नहीं हैं. 

हालांकि अगर आप 10 रुपये से कम का कैश डिपॉजिट करने जाते हैं तो यह स्‍वीकार नहीं किया जाएगा. 

इससे कम की राशि केवल आहरित चेक, ड्राफ्ट्स या अन्य लिखित तौर पर ही जमा करने हेतु स्वीकार की जाएंगी. 

वहीं कम से कम अमाउंट चेक के माध्‍यम से 50 रुपये तक निकाली जा सकती है. इससे कम पैसा चेक के माध्‍यम से विड्रॉल फॉर्म का उपयोग करके नहीं निकाल सकते हैं. 

वहीं 10 साल से ज्‍यादा और 18 साल से कम उम्र के लिए एसबीआई बैंक अकाउंट में अधिकतम 10 लाख रुपये जमा कर सकते हैं. 

जबकि ज्‍वॉइंट अकाउंट माता-पिता के साथ खोलने पर अधिकतम अमाउंट 20 लाख रुपये डिपॉजिट कर सकते हैं. 

SBI वेबसाइट के मुताबिक, अगर 24 महीने से कोई बैंक अकाउंट ऑपरेट नहीं है तो वह निष्क्रिय कर दिया जाएगा.