By: Business Team
अंबानी, टाटा या सिंघानियां जैसे रईसों की पहचान जितनी उनकी दौलत से होती है, उतनी ही उनके आलीशान घर से भी होती है.
मुकेश अंबानी का एंटीलिया, अनिल अंबानी का एडोब या गौतम सिंहानियां का रेमंड हाउस, ये घर हमेशा चर्चा में रहते हैं.
लेकिन फिलहाल चर्चा में मिर्जापुर के एक डॉक्टर सियाराम सिंह पटेल हैं, जिनका घर भी इन रईसों की तरह सुर्खियों में है.
दरअसल, श्रुतिहार गांव के ये डॉक्टर राजशाही शौक रखते हैं और इन्होंने अपने गांव में ही 14 मंजिला इमारत खड़ी कर दी.
स्थानीय लोगों के मुताबिक, सियाराम पटेल अपनी अलग पहचान बनाने के लिए ये इमारत बना रहे हैं और ये लगातार ऊंची हो रही है.
अंबानी के एंटीलिया हाउस की तर्ज पर पटेल इस इमारत के फ्लोर साल-दर-साल बढ़ाते ही जा रहे थे, लेकिन फिर इस पर ब्रेक लग गया.
भले ही इसे Antilia जैसा ऊंचा बनाने की कोशिश हो रही है, लेकिन इसकी बढ़ती ऊंचाई लोगों के लिए सिरदर्द बनी हुई है.
अगर शौक की बात करें तो ये इमारत ही नहीं, बल्कि डॉक्टर सियाराम 4 शादियां भी कर चुके हैं और इनके छह बच्चे हैं.
लेकिन, लोगों में दहशत बरकरार है. उनका कहना है कि ये इमारत बिना पिलर के बनी है और गिरकर बड़े हादसे का सबब बन सकती है.