1 दिन में 3 लिस्टिंग... विशाल, Mobikwik के बाद इस IPO ने किया धमाका! 

18 Dec 2024

By Business Team

शेयर बाजार में आज 3 IPO की लिस्टिंग हुई है. तीनों आईपीओ की शेयर बाजार में शानदार लिस्टिंग हुई है. 

Mobikwik के शेयर 58 फीसदी प्रीमियम पर लिस्‍ट हुए, लेकिन इसके बाद इसके शेयरों में शानदार तेजी आई और यह चढ़कर 85 फीसदी प्रीमियम पर पहुंच गया. 

मोविक्विक के शेयर बीएसई पर 442 रुपये पर लिस्‍ट हुए. जिसके बाद इसमें जबरदस्‍त खरीदारी हुई और इसके शेयर चढ़कर 518 रुपये पर पहुंच गए. 

Vishal Mega Mart के शेयरों की भी शानदार शुरुआत हुई है. जिसके शेयर आज एनएसई पर 104 रुपये पर लिस्‍ट हुए, जो 33 फीसदी का प्रीमियम है. 

लिस्टिंग के बाद भी विशाल मेगा मार्ट के शेयरों में तेजी रही और यह  111 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गया, जो प्राइस बैंड की तुलना में 40 फीसदी ज्‍यादा है. 

वहीं तीसरा आईपीओ Sai Life Science था, जिसके शेयरों की एंट्री 20 फीसदी प्रीमियम पर हुई, लेकिन लिस्टिंग गेन के बाद यह 13 फीसदी से ज्‍यादा चढ़ गया. 

Sai Life Science के शेयरों की लिस्टिंग एनएसई पर 650 रुपये पर हुई, लेकिन यह थोड़ी देर बाद चढ़कर 740 रुपये पर पहुंच गया. 

ये सभी आईपीओ 11 दिसंबर को खुले थे और 13 दिसंबर को क्‍लोज हुए थे. इसके बाद शेयरों का अलॉटमेंट 16 दिसंबर को हुआ था. 

इन तीनों में से सबसे ज्‍यादा Mobikwik IPO को 125 गुना, विशाल मेगा मार्ट आईपीओ को 28.75 गुना सब्‍सक्राइब किया गया था. वहीं साई लाइफ साइंस को 10.27 गुना सब्‍सक्राइब किया गया था. 

नोट- किसी भी आईपीओ में निवेश करने से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें.