गिरावट में भी तूफान बने ये 5 शेयर... 12% तक चढ़ गए भाव! 

19 Dec 2024

By Business Team

भारतीय शेयर बाजार में आज गिरावट हावी है. सेंसेक्‍स करीब 1000 टूट चुका है, जबकि निफ्टी 250 अंक तक गिरा है. 

वहीं बैंक निफ्टी में भी 550 अंकों तक की गिरावट देखी जा रही है. इस बीच ज्‍यादातर शेयर गिरावट में कारोबार कर रहे हैं. 

लेकिन कुछ स्टॉक ऐसे भी हैं, जिसमें तेजी जारी है. इसमें से एक स्टॉक करीब 12 फीसदी तक चढ़कर कारोबार कर रहा है.

Dr Reddy Labs के शेयर आज 4 फीसदी चढ़कर 1326 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहे हैं. 

वहीं Enviro Infra के शेयरों में करीब 4 फीसदी तक की तेजी देखी गई, जो 358 रुपये के करीब पहुंच गए थे. 

Swiggy के शेयरों में 2 फीसदी की तेजी रही और ये 590 रुपये प्रति शेयर के करीब थे. 

आज  IKS Health आईपीओ की दमदार लिस्टिंग हुई, जो 43 फीसदी के प्रीमियम के साथ 1907 रुपये पर पहुंच गया. 

वहीं सबसे ज्‍यादा तेजी कल मार्केट में लिस्‍ट हुई कंपनी Mobikwik के शेयरों में देखी गई, जो करीब 12 फीसदी चढ़कर 587 रुपये पर पहुंच गया. 

इसके अलावा, तेल कंपनियों के शेयरों में भी 2 प्रतिशत से ज्‍यादा की उछाल देखने को मिली.

नोट- किसी भी शेयर में निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें.