कबाड़ में पड़े हुए थे ये सामान, बेचकर सरकार ने कमा लिए ₹2364Cr

11 Nov 2024

By: Business Team

सरकार ने चार सालों में कबाड़ बेचकर मोटी कमाई की है और सरकारी खजाने में 2000 करोड़ रुपये से ज्यादा आए हैं.

ये कमाई सरकार ने अपने खास 'स्वच्छता अभियान' के जरिए साल 2021 से 24 में अब तक की है.

एक आधिकारिक स्टेटमेंट में कहा गया है कि इस अभियान के जरिए केंद्र सरकार ने कबाड़ बेचकर 2,364 करोड़ रुपये की भारी कमाई की है.

सरकारी खजाने में पहुंची इस बड़ी रकम में से 650 करोड़ रुपये की राशि तो इसी साल 2024 में कबाड़ सेल के जरिए आई है.

खास बात ये है कि इस साल 2024 में करीब 1 महीने चले स्वच्छता अभियान में सरकार को ये सबसे बड़ी रकम हासिल हुई है.

केंद्रीय राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह द्वारा ट्विटर (अब X) प्लेटफॉर्म पर एक पोस्ट शेयर की गई जिसमें PM Modi ने इसकी सराहना की है.

सरकार ने बड़ी रकम स्वच्छता अभियान के तहत अलग-अलग संस्थानों से कबाड़ हुआ सामान बेचकर कमाई है.

इस संबंध में जानकारी शेयर करते सरकार ने बताया कि सरकारी दफ्तरों में जगह घेरने वाली करीब 131.4 लाख फाइलों और अन्य बेकार की वस्तुओं को हटाकर बेचा गया है.

एक ओर जहां कबाड़ सामान बेचकर 2,364 करोड़ रुपये जुटाए गए, तो वहीं सरकारी दफ्तरों में करीब 643.8 लाख वर्ग फीट जगह खाली हुई है.