गलत बैंक अकाउंट में भेज दिया पैसा... नो टेंशन, ऐसे मिलेगा वापस

22 Dec 2023

By Business Team

Digital Payment से एक बैंक से दूसरे बैंक में पैसा ट्रांसफर करना बेहद सरल हो गया है.

UPI या फिर अन्‍य माध्‍यमों के उपयोग से आप झट से पैसा भेज सकते हैं.

ऐसे में बैंक अकाउंट नंबर (Bank Account Number), IFSC कोड या फिर कोई और गलतियां हो सकती हैं.

जिससे दूसरे Bank Account में पैसा जा सकता है. ऐसे में आपको भरे गए बैंक डिटेल की जांच करनी चाहिए.

अगर जानकारी गलत लगती है तो तुरंत अपने बैंक के ग्राहक सेवा नंबर पर शिकायत दर्ज कराएं.

जिस खाते में पैसा भेजा गया है और वह मौजूद नहीं है तो पैसा वापस आ जाएगा, लेकिन बैंक सही है तो पैसा वापस करने में दिक्‍कत होगी.

हालांकि आपको इस बारे में विस्‍तार से Bank को जानकारी देनी होगी, जिसके बाद बैंक कार्रवाई को आगे बढ़ाएगा.

Bank भेजे गए अकाउंट के होल्‍डर से संपर्क करेगा और उसकी सहमति मांगेगा. अगर वह सहमत होता है तो पैसा वापस भेज दिया जाएगा.

बिजनेस टुडे के मुताबिक, बिना मंजूरी के बैंक इसे आपके अकाउंट में नहीं कर सकता है. ऐसे में आपको कानूनी सहारा लेना पड़ेगा.   

RBI के मुताबिक पैसा ट्रांसफर करने से पहले आपको अकाउंट नंबर, IFSC कोड और अन्‍य डिटेल की जांच करनी चाहिए.