17 Oct 2024
By Business Team
मॉर्गन स्टेनली एशिया सिंगापुर पीटीई ने एक रेलवे मल्टीबैगर रिटर्न देने वाली कंपनी की बड़ी हिस्सेदारी खरीदी है.
मॉर्गन स्टेनली एशिया सिंगापुर पीटीई ने कंपनी में 0.57% हिस्सेदारी या 763738 शेयर 1,120 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर खरीदे हैं.
यह कंपनी रेलवे सेक्टर की टीटागढ़ रेल सिस्टम्स, जिसने पिछले एक साल में करीब 50 फीसदी का रिटर्न दिया है.
हिस्सेदारी खरीद की राशि 85.5 करोड़ रुपये थी. दूसरी ओर स्मॉलकैप वर्ल्ड फंड इंक ने कंपनी में 0.59 फीसीद हिस्सेदारी 1,120.12 रुपये प्रति शेयर पर बेची है.
बुधवार को रेलवे का शेयर 1.27 फीसदी गिरकर 1132.45 रुपये पर आ गया. फर्म का मार्केट कैप 15,251 करोड़ रुपये रहा.
फर्म के कुल 7.90 लाख शेयरों का कारोबार हुआ, जिससे 88.68 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ.
टीटागढ़ रेल के शेयर ने तीन साल में 1019% का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है और दो साल में 603% की उछाल दर्ज की है.
शेयर ने 18 अगस्त 2023 को 703.80 रुपये के अपने 52-सप्ताह के निचले स्तर को छुआ और 27 जून 2024 को 1896.50 रुपये के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर था.
गुरुवार को टीटागढ़ रेल के शेयर 5.37% चढ़कर 1,193.80 रुपये प्रति शेयर पर था.
नोट- किसी भी शेयर में निवेश से पहले वित्तीय सलाहकारों की मदद जरूर लें.