महंगाई के साथ-साथ लोगों की इनकम में भी जबरदस्त इजाफा हुआ है, लेकिन क्या जानते हैं कौन सा देश बससे ज्यादा सैलरी देता है?
वर्ल्ड ऑफ स्टैटिस्टिक्स की ओर से एक डाटा शेयर किया गया है, जिसमें टैक्स के बाद औसत वेतन की जानकारी दी गई है.
डाटा के मुताबिक स्विजरलैंड के लोग एवरेज 6,580 डॉलर मंथली सैलरी पाते हैं. स्विजरलैंड एक समृद्ध देश है, लेकिन जनसंख्या कम है.
सिंगापुर के लोग स्विजरलैंड के बाद सबसे ज्यादा औसत 5,108 डॉलर सैलरी पाते हैं.
यूरोप के लक्ज़मबर्ग के औसत कर्मचारियों की सैलरी 5,072 डॉलर मंथली है, जबकि चौथे नंबर पर USA के लोगों की एवरेज सैलरी 4,690 डॉलर है.
पांचवे नंबर पर कतर के लोगों औसतन 4,276 डॉलर की कमाई करते हैं. डेनमार्क में 3,615 डॉलर एवरेज सैलरी है.
नीदरलैंड के लोग 3,502 डॉलर की सैलरी पाते हैं, जबकि UAE में एवरेज सैलरी 3,478 डॉलर है.
सबसे ज्यादा सैलरी के मामले में 9वें नंबर पर हांगकांग 3,408 डॉलर और ऑस्ट्रेलिया के लोगों की सैलरी 3,286 डॉलर है.
सऊदी अरब में मंथली एवरेज सैलरी 1,998 डॉलर है और जापान के लोग 2,217 डॉलर की कमाई करते हैं.
वहीं यूके में लोगों की औसत वेतन 2,908 डॉलर है, जबकि भारत के लोगों की एवरेज सैलरी 584 डॉलर है और भारत की रैंक 62वीं है.