सबसे महंगे शेयर का बुरा हाल, 7 दिन में 75000 रुपये हुआ सस्ता, क्या फंस गए निवेशक? 

22 Nov 2024

By: Business Team

शेयर बाजार (Stock Market) में कब कौन सा शेयर कमाल करके निवेशकों को मालामाल कर दे और कौन सा स्टॉक झटके में कंगाल बना दे कहा नहीं जा सकता.

कुछ ऐसा ही हुआ एक पैनी स्टॉक (Penny Stock) में निवेश करने वाले निवेशकों के साथ, जिसमें अब लगातार लोअर सर्किट लग रहा है.

हम बात कर रहे हैं देश के सबसे महंगे शेयर Elcid Investments Stock की, जो बीते 8 नवंबर को 3.30 लाख रुपये के पार पहुंच गया था.

लेकिन बीते सात कारोबारी दिनों में इसका भाव बुरी तरह टूटा है और निवेशकों को झटके में मालामाल बनाकर अब ये स्टॉक उन्हें कंगाल करता नजर आ रहा है.

Elcid Investments Share की कीमत इस अवधि में 22.86 फीसदी घटी है और इसका भाव 75,553.35 रुपये प्रति शेयर घटा है.

8 नवंबर को एक शेयर की कीमत 3,30,473.35 रुपये थी, जो कि गुरुवार को कम होकर 2,54,920 रुपये रह गई है.

इससे पहले महज छह महीने में ही Elcid Share ने तूफानी रफ्तार पकड़ते हुए 3 रुपये से 3 लाख रुपये तक का सफर तय कर निवेशकों को मालामाल कर दिया था.

इस साल 21 जून को एक एल्सिड इन्वेस्टमेंट के शेयर की कीमत महज 3.53 रुपये थी, जो 8 नवंबर तक 3,30,469 रुपये बढ़ गई थी.

स्‍मॉलकैप कंपनी एल्सिड इन्वेस्टमेंट लिमिटेड (Elcid Investment Ltd) भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के साथ रजिस्टर्ड एक नॉन-बैंकिंग फाइनेंस कंपनी है.

नोट- शेयर बाजार में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.