26th December 2022 By: AajTak Business

बड़ा झटका: मदर डेयरी का दूध फिर हुआ महंगा

नया साल 2023 शुरू होने से पहले आम आदमी को बड़ा झटका लगा है, दूध के दाम बढ़ गए हैं.

Mother Dairy के दूध के दाम में एक बार फिर से बड़ी बढ़ोतरी की गई है. 

मदर डेयरी ने अपने दूध के कीमतों में इस साल की लगातार पांचवी वृद्धि का ऐलान किया है. 

मंगलवार 27 दिसंबर 2022 से मदर डेयरी का फुल क्रीम दूध दो रुपये महंगा हो जाएगा. 

कंपनी ने इनपुट लागत में इजाफे का हवाला देते हुए इस बार दूध के दाम बढ़ाए हैं. 

कीमतों में यह बढ़ोतरी फुल क्रीम, टोंड मिल्क और डबल टोंड मिल्क पर हुई है. 

मदर डेयरी ने गाय और टोकन वाले दूध कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है.

नई वृद्धि के बाद फुल क्रीम दूध की कीमत 2 रुपये बढ़ाकर 66 रुपये प्रति लीटर होगी. 

अब टोंड दूध 51 के बजाय 53 रुपये और डबल टोंड 45 रुपये की जगह 47 रुपये/लीटर मिलेगा. 

मदर डेयरी Delhi-NCR में प्रति दिन 30 लाख लीटर से ज्यादा दूध सप्लाई करती है.