Delhi-NCR में आज से दूध खरीदना महंगा

दिल्ली-एनसीआर में रहने वाले लोगों को आज से दूध खरीदने के लिए ज्यादा खर्च करना होगा.

मदर डेयरी ने रविवार को दूध की कीमतें बढ़ाने का ऐलान किया था, जो सोमवार से लागू हो गई हैं. 

मदर डेयरी के फुल क्रीम दूध में 1 रुपये प्रति लीटर, जबकि टोकन वाले दूध में 2 रुपये का इजाफा हुआ है.

सोमवार से फुल क्रीम दूध की कीमत 63 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 64 रुपये प्रति लीटर हो गई.

टोकन मिल्क (बल्क वेंडेड मिल्क) 48 रुपये प्रति लीटर की जगह अब 50 रुपये प्रति लीटर में मिलेगा.

मदर डेयरी ने 500ML के पैक में बिकने वाले फुल क्रीम दूध की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है.

पिछले महीने 16 अक्टूबर को भी मदर डेयरी ने फुल क्रीम दूध की कीमतें 2 रुपये/ लीटर बढ़ाई थीं.

दिल्ली-एनसीआर में सबसे बड़ी मिल्क सप्लायर कंपनी ने इस साल दूध की कीमतों में ये चौथी बढ़ोतरी की है. 

Mother Dairy हर रोज 30 लाख लीटर से अधिक दूध पैकेट और वेंडिंग मशीनों के माध्यम से बेचती है. 

कंपनी की मानें तो किसानों से कच्चे दूध की खरीद लागत में बढ़ोतरी के कारण यह निर्णय लिया गया है.

पिछले महीने मदर डेयरी के साथ ही Amul ने भी अपने दूध की कीमतों में बढ़ोतरी की थी.