18 SEP 2024
By Business Team
पिछले कुछ सालों में कई कंपनियों के शेयर भारतीय बाजार में लिस्ट हुए हैं. इसमें से कुछ ने गजब का रिटर्न दिया है.
9 महीने पहले एक ऐसा ही IPO बाजार में 55 रुपये के भाव पर आया था, जो अब 250 रुपये के भाव पर पहुंच गया.
मोतीसंस ज्वैलर्स के शेयर मंगलवार को 256 रुपये पर क्लोज हुए, जिसने 9 महीने के दौरान तूफानी तेजी दिखाई है.
मोतीसंस ज्वैलर्स अब अपने शेयरों का बंटवारा यानी स्टॉक स्प्लिट करने की तैयारी में है.
इसके शेयरों का 52 सप्ताह का हाई लेवल 273.95 रुपये और निचला स्तर 87.10 रुपये है.
मोतीसंस ज्वैलर्स ने एक्सचेंज फाइलिंग में अनाउंस किया है कि उसके बोर्ड की मीटिंग गुरुवार 19 सितंबर को होनी है.
Motisons Jewellers के शेयरों में इस साल अब तक 155 फीसदी की शानदार तेजी आई है.
इस साल की शुरुआत में 1 जनवरी 2024 को कंपनी के शेयर 100.68 रुपये पर थे, जो 17 सितंबर 2024 को 256.95 रुपये पर बंद हुए.
पिछले 6 महीने में कंपनी के शेयरों ने 87 फीसदी से ज्यादा की छलांग लगाई है.
नोट- किसी भी शेयर में निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.