MPC बैठक, रुपये में तेजी... आज आपकी जेब पर असर डालेंगी ये 5 बड़ी खबरें

6 June 2023

by : Business team

मंगलवार छह जून से भारतीय रिजर्व बैंक की MPC की तीन दिवसीय बैठक शुरू हो गई है. 

8 जून तक चलने वाली इस बैठक में महंगाई और रेपो रेट को लेकर चर्चा की जाएगी.

विशेषज्ञों ने उम्मीद जताई है कि इस बार भी RBI नीतिगत दरों को स्थिर रख सकता है. 

हर रोज तेल कंपनियां पेट्रोल-डीजल के दाम को संशोधित करके नए रेट जारी करती हैं.

लेकिन, इनमें लंबे समय से कोई बदलाव नहीं किया गया है, मंगलवार को भी इनके दाम यथावत हैं. 

आज शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 7 पैसे बढ़कर 82.56 पर पहुंच गया.

सोने-चांदी की कीमतों में मामूली तेजी आई है. MCX पर गोल्ड 59,862 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहा है. 

शेयर बाजार में आज गिरावट देखने को मिल रही है. Sensex-Nify दोनों लाल निशान बने हुए हैं. 

खबर लिखे जाने तक सेंसेक्स 171 अंक और निफ्टी 42 अंक की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है.