टायर बनाने वाली कंपनी मद्रास रबर फैक्ट्री (MRF) के शेयरों ने इतिहास रच दिया है.
MRF का शेयर आज फ्यूचर कारोबार के लिए एक लाख के आंकड़े को पार कर गया.
यानी अगर अब कोई भी MRF का शेयर खरीदता है, तो उसे प्रति शेयर एक लाख रुपये देने होंगे.
MRF भारत का पहला स्टॉक है, जिसने एक लाख रुपये के आंकड़े को छूआ है.
हालांकि, स्टॉक एक्सचेंज पर MRF के स्टॉक सोमवार को 99,933.50 रुपये के आंकड़े तक पहुंचा.
इसके बाद से वापस इसमें गिरावट शुरू हो गई. 99,933.50 रुपये इस स्टॉक का नया 52 वीक का हाई है.
MRF का पूरा नाम मद्रास रबर फैक्ट्री है. इसकी शुरुआत 1946 में टॉय बैलून बनाने से हुई थी.
साल 2000 में MRF के एक शेयर की कीमत 1000 रुपये थी. अब ये स्टॉक फ्यूचर में ट्रेडिंग के लिए एक लाख के पार चला गया है.
इन 23 साल की अवधि में स्टॉक ने 10,000 फीसदी से अधिक की जोरदार छलांग लगाई है.