16 March 2023 By: Business Team

कार लो या इस कंपनी के 10 शेयर... बात बराबर!

शेयर बाजार (Share Market) बेहद ही उतार-चढ़ाव भरा कारोबार है. 

मार्केट में इन्वेस्टमेंट के लिए चवन्नी से लेकर हजारों रुपये कीमत के शेयर मौजूद हैं. 

ऐसा ही एक महंगा शेयर है टायर बनाने वाली कंपनी एमआरएफ (MRF Ltd) का.

इस कंपनी के सिर्फ 10 शेयर खरीदने के लिए आपको इतनी रकम देनी होगी, जितने में एक शानदार कार आ जाए. 

गुरुवार को शेयर बाजार में कारोबार के दौरान दोपहर 1 बजे तक कंपनी के एक स्टॉक की कीमत 82,943.45 रुपये थी. 

यानी अगर आप 10 शेयर खरीदते हैं, तो फिर इसके लिए आपको 8,29,434 रुपये इन्वेस्ट करने होंगे.

ये रकम इतनी है कि कार मार्केट में मौजूद कई बड़े ब्रांड की कारों में से आप एक खरीद सकते हैं. 

10 लाख से नीचे रेंज की कारों में टाटा टिआगो, टाटा नेक्सन, मारुति अर्टिगा, हुंडई वेन्यू जैसी तमाम कारें शामिल हैं. 

MRF Ltd के शेयर की वर्तमान कीमत बीते छह महीनों के दौरान आई गिरावट के बाद इतनी है.

इस स्टॉक का ऑल टाइम हाई लेवल 96,000 रुपये है, जिसे इसने बीते साल 2022 में छुआ था.