31 May, 2023 By: Business Team


जबरदस्त बिजनेसमैन भी हैं MS Dhoni, इतना बड़ा है बिजनेस नेटवर्क 

महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स रिकॉर्ड पांचवीं बार IPL चैंपियन बनी है. 

क्रिकेट के मैदान पर धोनी जितना सुपरहिट हैं, उतना ही वो बिजनेस के फील्ड में भी हिट हैं.

एक रिपोर्ट के मुताबिक महेंद्र सिंह धोनी का कुल नेटवर्थ एक हजार करोड़ से भी अधिक का है. 


क्रिकेट से कमाई के अलावा धोनी के कई बड़े बिजनेस हैं. उन्होंने कई बड़े स्टार्ट अप में भी पैसा लगाया है. 

रीति स्पोर्ट्स नाम की एक मैनेजमेंट कंपनी में भी महेंद्र सिंह धोनी की हिस्सेदारी है.

ये स्पोर्ट्स मैनेजमेंट कंपनी दुनिया के कई बड़े और दिग्गज खिलाड़ियों का मैनेजमेंट का काम संभालती है. 

धोनी ने खाद्य और पेय स्टार्ट अप 7 In Brews में भी निवेश किया है. साथ ही उन्होंने कॉप्टर 7 नाम से एक चॉकलेट ब्रांड भी लॉन्च किया है.

धोनी ने हॉकी और फुटबॉल की टीम में भी निवेश किया है. वो इंडियन सुपर लीग के चेन्नईयिन एफसी में फुटबॉल टीम के मालिक हैं.

धोनी ने फिल्म इंडस्ट्री में भी अपना हाथ आजमाया है.  धोनी एंटरटेनमेंट नाम से उन्होंने एक प्रोडक्शन हाउस की शुरुआत की है.

धोनी ने टेक्नॉलॉजी कंपनी गरुड़ एयरोस्पेस में भी निवेश किया है. इस कंपनी का मुख्य काम ड्रोन बनाने का है.

महेंद्र सिंह धोनी होटल के भी मालिक हैं. झारखंड की राजधानी रांची में माही रेसिडेंसी के नाम से उनका एक होटल है.

लगभग 10 से भी अधिक बिजनेस और स्टार्टअप में निवेश करने वाले धोनी की कुल नेटवर्थ 1030 करोड़ के करीब है.