टीम इंडिया के पूर्व कप्तान MS Dhoni न केवल क्रिकेट की पिच पर कमाल दिखाते हैं, बल्कि बिजनेस में भी धमाल मचा रहे हैं.
महेंद्र सिंह धोनी की पत्नी साक्षी और बेटी जीवा को तो आप अच्छी तरह से जानते होंगे, लेकिन क्या आप धोनी की सासू मां को जानते हैं.
Dhoni की सास शीला सिंह हैं और करीब 800 करोड़ रुपये नेटवर्थ वाली एंटरटेनमेंट कंपनी की CEO भी हैं.
रिपोर्ट की मानें तो साक्षी धोनी और उनकी मां शीला सिंह 'धोनी एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड' को चला रही हैं.
शीला सिंह इस फर्म को साल 2020 से लीड कर रही हैं, हालांकि इस कंपनी में ज्यादातर शेयर साक्षी के पास ही हैं.
धोनी एंटरटेनमेंट कंपनी को साल 2019 की शुरुआत में स्टार्ट किया गया था और 4 साल में ये बुलंदियों पर पहुंच गई है.
बता दें महेंद्र सिंह धोनी की साक्षी से पहली मुलाकात 2007 में कोलकाता के ताज बंगाल होटल में हुई थी.
धोनी एक मैच के लिए वहां रुके थे और साक्षी होटल में इंटर्न थीं. इसके बाद 4 जुलाई 2010 को दोनों ने शादी कर ली.
कई बिजनेस और स्टार्टअप में निवेश करने वाले महेंद्र सिंह धोनी की कुल नेटवर्थ करीब 1030 करोड़ रुपये है.