HAL समेत ये 8 शेयर देंगे 340% तक का रिटर्न... ब्रोकरेज ने कहा, खरीदें! 

19 APR 2025

Himanshu Dwivedi

आधार हाउसिंग फाइनेंस, शैली इंजीनियरिंग प्‍लास्टिक्‍स, अजाक्‍स इंजीनियरिंग, हिटाची एनर्जी इंडिया एमटीआर टेक और HAL समेत 8 शेयरों पर कई ब्रोकरेज ने कवरेज शुरू किया है. 

निवा बूपा हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी पर ICICI सिक्योरिटीज पर 'खरीदें' रेटिंग दी है. इसका टारगेट प्राइस 90 रुपये रखा है, जिसमें 19% की अपसाइड की संभावना है.

SRM कॉन्ट्रैक्टर्स पर खंडवाला सिक्योरिटीज ने 'बाय' रेटिंग दी है. इस शेयर का टारगेट प्राइस 694 रुपये, जिसमें 89% अपसाइड की संभावना दिख रही है. 

हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स (HAL) पर मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज ने टारगेट प्राइस 5,100 रुपये रखा है, जो 21% उछाल की संभावना दिखा रहा है. 

ICICI सिक्‍योरिटी ने आधार हाउसिंग फाइनेंस (Adhaar Housing Finance Share) का टारगेट  550 रुपये रखा है, जो 13 फीसदी की तेजी दिखा रहा है. 

MTAR टेक्‍नोलॉजीज पर फिलिप कैपिटल ने 2,190 रुपये का टारगेट दिया है, जो मौजूदा प्राइस से 56% तेजी का अनुमान है. 

नुवामा इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने अजाक्‍स इंजीनियरिंग पर 800 रुपये का टारगेट प्राइस रखा है, जो 15% की तेजी का अनुमान है. 

आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज हिटाची एनर्जी इंडिया शेयर पर 'खरीदें' रेटिंग दी है, जिसका टारगेट प्राइस 16,617 रुपये रखा है और यह 27% तेजी का अनुमान है. 

दीपक बिल्डर्स एंड इंजीनियर्स पर खंडवाला सिक्योरिटीज ने 'खरीदें' रेटिंग दी है और इसका टारगेट प्राइस 627 रुपये रखा है, जिसमें 340% की तेजी का अनुमान है. 

(नोट- यहां बताए गए अलग-अलग कंपनियों के शेयरों के टारगेट ब्रोकरेज फर्म्स की राय है. aajtak.in इसकी जिम्मेदारी नहीं लेता. किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें.)

Read Next