4G या 5G...माताजी-पिताजी से बढ़कर नहीं कोई 'G'

4जी-5जी की ओर भाग रहे युवाओं को मुकेश अंबानी ने बड़ी सीख दी है.

गुजरात में एक कार्यक्रम में अंबानी ने छात्रों को माता-पिता की अहमियत समझाई.

मुकेश अंबानी ने कहा,'4G-5G युग में माताजी-पिता जी से बड़ा कोई भी 'G' नहीं.'

उन्होंने कहा, उन संघर्षों-बलिदानों को कभी मत भूलें, जो आपके माता-पिता ने किए हैं.

मुकेश अंबानी ने कहा कि आपकी सफलता में माता-पिता का योगदान अतुलनीय है. 

मुकेश अंबानी ने कहा परिजन आपके सपोर्ट के लिए सबसे भरोसेमंद पिलर थे, हैं, रहेंगे.

उन्होंने छात्रों में जोश भरते हुए कहा, आपके लिए कोई भी काम बहुत मुश्किल नहीं है,

दीक्षांत समारोह के अंबानी ने छात्रों से कहा, 'अपनी आस्तीन ऊपर करो और आगे बढ़ो.'

मुकेश अंबानी बोले- 2047 तक हम 40 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बन जाएंगे.

रिलायंस चेयरमैन ने कहा कि भारत दुनिया में क्लीन एनर्जी क्षेत्र में लीडर बन सकता है.

इसके लिए अंबानी ने थिंक बिग...थिंक ग्रीन...थिंक डिजिटल जैसे तीन मंत्र भी दिए.

मुकेश अंबानी 91 अरब डॉलर नेटवर्थ के साथ दुनिया के 8वें सबसे अमीर इंसान हैं.