02 MAR 2025
Himanshu Dwivedi
बीते शुक्रवार को शेयर बाजार में आई गिरावट का असर मुकेश अंबानी की कंपनियों पर भी देखने को मिला. सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन अंबानी की एक टेक्सटाइल कंपनी का शेयर 52 सप्ताह के लो पर आ गया.
यह शेयर आलोक इंडस्ट्रीज है. ट्रेडिंग के दौरान यह शेयर 3 फीसदी से ज्यादा टूटकर 15.24 रुपये के निचले स्तर पर आ गया. हालांकि शेयर 15.37 रुपये पर क्लोज हुआ, जो 2.91% गिरावट दर्शाता है.
आलोक इंडस्ट्रीज ने 31 दिसंबर, 2024 को समाप्त तिमाही में ₹273 करोड़ का बड़ा घाटा दर्ज किया, जबकि पिछले साल की समान तिमाही में ₹229.92 करोड़ का घाटा हुआ था.
परिचालन से कंपनी का राजस्व इसी तिमाही में ₹1,253.03 करोड़ से 31.06 प्रतिशत घटकर ₹863.86 करोड़ हो गया.
31 दिसंबर, 2024 को समाप्त नौ महीनों में घाटा ₹630.89 करोड़ से बढ़कर ₹741.96 करोड़ हो गया, जबकि राजस्व साल-दर-साल ₹4,040.28 करोड़ से 31.8 प्रतिशत गिरकर ₹2,755.82 करोड़ हो गया.
वित्त वर्ष 25 की तीसरी तिमाही में कंपनी का कुल खर्च 23.15 प्रतिशत घटकर ₹1,138.52 करोड़ हो गया. कर्मचारी लाभ व्यय 28.74 प्रतिशत बढ़कर ₹133.80 करोड़ हुआ है.
शेयरहोल्डिंग पैटर्न की बात करें तो आलोक इंडस्ट्रीज में प्रमोटर की 75 फीसदी और पब्लिक शेयरहोल्डर्स की 25 फीसदी हिस्सेदारी है.
इसमें रिलायंस की 40.01 प्रतिशत और जेएम फाइनेंशियल एसेट रिकंस्ट्रक्शन कंपनी की 34.99 प्रतिशत हिस्सेदारी है.
बता दें शुक्रवार को सेंसेक्स में 1414 अंक और निफ्टी में 420 अंकों की गिरावट आई थी. वहीं बैंक निफ्टी भी 600 अंक टूटा था.
नोट- किसी भी शेयर में खरीदारी से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें.