13 Mar 2024
By Business Team
मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) का परिवार सिर्फ बिजनेस की वजह से ही नहीं अपनी लाइफस्टाइल की वजह से चर्चा में बना रहता है.
शानदार घड़ियों से लेकर मंहगी कारों तक अंबानी परिवार (Ambani Family) के पास कई लग्जरी चीजें हैं. इसी में से एक एंटीलिया है.
एंटीलिया (Antilia) को अंबानी ने बाद में बनवाया था. इससे पहले अंबानी का पूरा परिवार अपनी पुश्तैनी घर में रहता था.
अंबानी गुजरात के जूनागढ़ जिले के गांव चोरवाड़ का रहने वाले हैं. यहां उनका सदियों पुराना पुश्तैनी घर है.
2002 में इसे खरीदने से पहले 20वीं शताब्दी की शुरुआत में इस संपत्ति को अंबानी ने किराये पर लिया था.
रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) की शुरुआत करने वाले धीरूभाई अंबानी (Dhirubhai Ambani) का जन्म यहीं हुआ था.
हालांकि अब इस 2 मंजिला हवेली को एक स्मारक में बदल दिया गया है.
पिछले कुछ सालों में इसके स्ट्रक्चर में कई बार बदलाव हुए हैं. इस हवेली की मूल वास्तुकला का ध्यान रखा गया है.
अंबानी ने लकड़ी के फर्नीचर, पीतल-तांबे के बर्तन और कई चीजों के साथ धीरूभाई अंबानी के रहने वाली जगह को रेनोवेट करवाया है.
यह पैतृक संपत्ति 1.2 एकड़ जमीन में फैली हुई है और इसके चारों तरफ पेड़-पौधे लगाए गए हैं. इसे जनता के लिए भी खोला गया है.
इस प्रॉपर्टी को अब दो भागों में बांटा गया है, जिसमें एक निजी है, जबकि दूसरा जनता के लिए खोला गया है.