अचानक इतनी घटी अंबानी-अडानी की दौलत... अमीरों की लिस्ट में यहां पहुंचे

28 Oct 2024

By: Business Team

शेयर बाजार (Stock Market) के लिए बीता सप्ताह बुरा रहा और सेंसेक्स-निफ्टी में बड़ी गिरावट देखने को मिली.

इस बीच रिलायंस (Reliance) से लेकर अडानी ग्रुप (Adani Group) की कंपनियों तक के शेयर फिसले.

इन शेयरों में गिरावट का असर अरबपति मुकेश अंबानी और गौतम अडानी की नेटवर्थ पर भी देखने को मिला है.

ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स के मुताबिक, रिलायंस चेयरमैन मुकेश अंबानी की संपत्ति (Mukesh Ambani Networth) में घटकर अब 100 अरब डॉलर रह गई है.

इसके साथ ही बीते सप्ताह शेयर में सुस्ती के चलते उनकी कंपनी रिलायंस का मार्केट कैप भी कम होकर 17,96,726.60 करोड़ रुपये रह गया.

इतनी नेटवर्थ के साथ मुकेश अंबानी अब दुनिया के टॉप अरबपतियों की लिस्ट में खिसककर 17वें पायदान पर आ गए हैं.

बात करें अडानी ग्रुप के चेयरमैन Gautam Adani की, तो इनकी कुल नेटवर्थ गिरकर 90 अरब डॉलर रह गई है.

अमीरों की लिस्ट में गौतम अडानी का कद भी कम हुआ है और संपत्ति गिरने के साथ-साथ वे 18वें पायदान पर आ गए हैं.

बीते 24 घंटे में ही गौतम अडानी की नेटवर्थ में 3.52 अरब डॉलर या 29,688 करोड़ रुपये की कमी दर्ज की गई है.