एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति और रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी बुधवार 19 अप्रैल को 66 साल के हो गए.
अपने जन्मदिन के मौके पर मुकेश अंबानी मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर में पहुंचे और वहां पूजा-अर्चना की.
इस दौरान अंबानी के बड़े बेटे आकाश अंबानी भी अपने पिता के साथ मंदिर में गणपति बप्पा का आशीर्वाद लेने पहुंचे.
सिद्धिविनायक मंदिर में पूजा करते हुए मुकेश अंबानी का वीडिया सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
इसमें देखा जा सकता है कि मुकेश अंबानी गणपति बप्पा को प्रसाद चढ़ा रहे हैं और मंदिर के पुजारी उन्हें तिलक लगा रहे हैं.
इसके बाद पुजारी विधि-विधान से पूजा अर्चना संपन्न कराने के बाद मुकेश अंबानी के गले में एक नीले रंग का पटका पहनाते हैं.
बता दें अंबानी परिवार की धर्म में गहरी आस्था है और वे किसी भी शुभअवसर पर मंदिर में पूजा करने पहुंचते हैं.
सिर्फ जन्मदिन नहीं, अंबानी फैमिली में शादी समारोह की शुरुआत हो या फिर कोई बिजनेस डील, पूजा के साथ ही शुरू होती है.
मुकेश अंबानी ही नहीं बल्कि उनकी फैमिली के अन्य सदस्यों को भी आए दिन किसी न किसी मंदिर में पूजा करते देखा जा सकता है.