मुकेश अंबानी का सस्ता शेयर बना रॉकेट... खरीदने की मची होड़

20 जून 2023

bY: bUSINESS tEAM

मुकेश अंबानी की बड़ी हिस्सेदारी वाली कंपनी का शेयर हर रोज लंबी छलांग लगा रहा है. 

टेक्सटाइल सेक्टर की कंपनी Alok Industries के स्टॉक्स में तेजी का सिलसिला 3 महीने से जारी है. 

22 फरवरी 2023 को इस शेयर की कीमत महज 10.07 रुपये थी, जो इसका 52 हफ्ते का लो-लेवल भी है.

वहीं फिलहाल ये स्टॉक बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर करीब 17 रुपये के लेवल पर पहुंच चुका है. 

हालांकि, मंगलवार को शुरुआती कारोबार में ये शेयर टूटा है, लेकिन सोमवार को इसमें 13% की जोरदार तेजी आई थी.

पिछले पांच कारोबारी सत्रों में ही इस कंपनी के शेयर ने अपने निवेशकों को 18.02 फीसदी का रिटर्न दिया है. 

वहीं बीते एक महीने की बात करें तो इस स्टॉक की कीमत में 28.96 फीसदी की तेजी दर्ज की गई है. 

रिलायंस इंडस्ट्रीज की हिस्सेदारी वाली आलोक इंडस्ट्रीज कपास और पॉलिएस्टर सेगमेंट की बड़ी कंपनी है.

31 मार्च को समाप्त तिमाही के शेयर होल्डिंग पैटर्न को देखें तो रिलायंस की कंपनी में 75% के करीब हिस्सेदारी थी. (नोट-शेयर बाजार में निवेश से पहले मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.)