10 Apr 2024
BY: Business Team
रिलायंस चेयरमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के छोटे बेटे अनंत अंबानी का आज बर्थडे (Anant Ambani Birthday) 29 साल के हो गए हैं.
बीते महीने की शुरुआत में 1 से 3 मार्च तक Anant Ambani-Radhika Pre-Wedding इवेंट गुजरात के जामनगर (Jamnagar) में चला था और इसमें दुनियाभर के दिग्गज शामिल हुए थे.
जामनगर के इस इवेंट में अनंत अंबानी ने स्टेज पर ऐसी स्पीच दी थी, जिसे सुनकर पिता Mukesh Ambani समेत वहां मौजूद हर शख्स भावुक हो गया था.
Anant Ambani ने अपनी स्पीच के दौरान कहा कि मेरी लाइफ पूरी तरह गुलाब के फूलों से सजे बिस्तर जैसी नहीं रही है, मैंने बचपन से ही कई गंभीर हेल्थ इश्यूज का सामना किया है.
उन्होंने कहा था कि जब में इन दिक्कतों से जूझ रहा था, तो मेरे माता-पिता ने मुझे कभी ऐहसास नहीं होने दिया कि मैं बीमार हूं और बीमारियों के संघर्ष कर रहा हूं.
मेरे माता-पिता हमेशा मेरे साथ खड़े रहे और हमेशा यही यकीन दिलाते रहे कि मैं जल्दी ठीक हो जाउंगा और अपनी लाइफ जो भी करना चाहता हूं वो करूंगा.
अनंत अंबानी ने इस तरह के सपोर्ट के लिए पिता मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) और माता नीता अंबानी (Nita Ambani) को धन्यवाद कहा और बोले- मेरे माता-पिता ही मेरे लिए सबकुछ हैं
बेटे अनंत की उस स्पीच को सुनकर मुकेश अंबानी इतने भावुक हो गए कि उनकी आंखों से आंसू निकलने लगे, लेकिन इसके बावजूद वे तालियां बजाते रहे.
गौरतलब है कि अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी (Anant-Radhika Wedding) आने वाली 12 जुलाई 2024 को होने वाली है.