बेहद भावुक इंसान हैं मुकेश अंबानी... हाल ही में बेटे की बात सुन लगे थे रोने!

19 Apr 2024

By: Business Team

एशिया के सबसे अमीर इंसान मुकेश अंबानी का आज जन्मदिन (Mukesh Ambani Birthday) है.

19 अप्रैल 1957 को जन्मे Reliance Industries के चेयरमैन मुकेश अंबानी शनिवार को 67 साल के हो गए.

112 करोड़ डॉलर की नेटवर्थ के साथ दुनिया के सबसे अमीरों की लिस्ट में 11वें पायदान पर मौजूर मुकेश अंबानी बेहद भावुक इंसान हैं.

बीते 1 से 3 मार्च तक गुजरात के जामनगर में हुए उनके बेटे Anant Ambani की शादी के प्री-वेडिंग इवेंट में उनके इस रूप को सभी ने देखा.

दरअसल, अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग इवेंट में जब Anant ने अपनी स्पीच दी, तो मुकेश अंबानी अपने आंसुओं को रोक नहीं पाए.

अनंत अंबानी ने स्पीच में अपने स्वास्थ्य से जुड़ी दिक्कतों (Anant Ambani Health Problems) का खुलकर जिक्र किया था.

उन्होंने कहा था कि मेरी लाइफ पूरी तरह गुलाब के विस्तर जैसी नहीं रही है, मैंने बचपन से ही कई गंभीर हेल्थ इश्यूज का सामना किया है.

अनंत अंबानी ने आगे कहा कि जब में इन दिक्कतों से जूझ रहा था, तो मेरे माता-पिता ने मुझे कभी ऐहसास नहीं होने दिया कि मैं गंभीर बीमारियों के संघर्ष कर रहा हूं.

अनंत अंबानी ने कहा कि मेरे पिता मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) और माता नीता अंबानी (Nita Ambani) ही मेरे लिए सबकुछ हैं.

अपने बेटे की इस स्पीच को सुनते-सुनते एशिया के सबसे अमीर इंसान मुकेश अंबानी की आंखों में आंसू निकल आए और वह बेहद ही इमोशनल हो गए.

एक ओर जहां उनकी आंखों से आंसू निकल रहे थे, लेकिन इसके बावजूद वे लगातार अपने बेटे के लिए तालियां बजाते रहे, उनका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था.