लंदन में होटल, दुबई में विला... Mukesh Ambani के पास ये 10 बेशकीमती चीजें! 

19 APR 2024

By Business Team

भारत और एशिया के सबसे अमीर व्‍यक्ति मुकेश अंबानी का आज जन्‍मदिन (Mukesh Ambani Birthday) है. ये 67 साल के हो चुके हैं. 

मुकेश अंबानी काफी शर्मीले हैं और पब्लिक स्‍पीकिंग से डरते हैं, उन्‍होंने खुद ये बात एक बयान में बताई थी. 

हालांकि रिलायंस इंडस्‍ट्रीज (Reliance Industries) के चेयमैन के पास कुछ बेशकीमती चीजें हैं, जिनमें से कुछ के बारे में आप शायद नहीं जानते होंगे. 

मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) का आशियाना एंटीलिया (Antilia) 27 मंजिला इमारता है, जिसमें Gym, हेल्थ स्पा, कई स्वीमिंग पूल्स, 50 सीटर थिएटर, डांस स्टूडियो, तीन हैलीपैड, हैंगिंग गार्डन हैं. इसकी अनुमानित कीमत 12 से 15 हजार करोड़ रुपये है. 

साल 2021 में अंबानी ने लंदन में ब्रिटिश होटल 7.9 करोड़ डॉलर में खरीदा था, जिसमें होटल रेस्‍टोरेंट, स्‍पा, Gym और अन्‍य लग्‍जरी सुविधाएं हैं. 

मुकेश अंबानी की IPL में एक क्रिकेट टीम भी है, मुंबई इंडियन्‍स ने आईपीएल के पांच टाइटल जीते हैं और इसकी करेंट वैल्‍यू 87 मिलियन डॉलर है. 

साल 1760 की सबसे पुरानी टॉय कंपनी को अंबानी ने 2019 में 620 करोड़ रुपये में खरीदा था, जिसकी वर्ल्‍ड वाइड 167 स्‍टोर्स हैं. 

मुकेश अंबानी के पास बोइंग बिजनेस प्राइवेट जेट 2 और 3 है, जिसकी कीमत 73 मिलियन डॉलर है. उन्‍होंने अपनी पत्‍नी को 44वें जन्‍मदिन पर एयरबस 319 गिफ्ट में दिया था, जिसकी कीमत 240 करोड़ रुपये थी. 

साल 2022 में मुकेश अंबानी ने थर्ड रॉल्‍स रॉयस 13.14 करोड़ रुपये में खरीदा था. इसके अलावा, इनके पास एक बीएमडब्‍लू भी है. 

मुकेश अंबानी ने रिकॉर्ड 163 मिलियन डॉलर में दु‍बई में बीच फ्रंट विला खरीदा था, जिसमें कई लग्‍जरी सुविधाएं हैं.