By : Business Team
देश की सबसे मूल्यवान कंपनी रिलायंस के चेयरमैन Mukesh Ambani ने परिवार संग स्वतंत्रता दिवस सेलिब्रेट किया.
बिजनेस टुडे के अनुसार, मुकेश अंबानी द्वारा परिवार समेत 15 अगस्त का पर्व को लंदन के स्टोक पार्क में मनाया गया. जिसे उन्होंने 2021 मेें 592 करोड़ में खरीदा था.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही फोटो-वीडियो में मुकेश और नीता अंबानी परिवार को छोटे सदस्यों के साथ कार्यक्रम में शिरकत करते दिख रहे हैं.
एक तस्वीर में Nita Ambani अपने पोते पृथ्वी अंबानी (Prithvi Ambani) को हाथों में तिरंगा झंडा पकड़ाते हुए नजर आ रही हैं.
तो अगली फोटो में स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान नीता अंबानी चेहरे पर मुस्कान के लिए आगे बढ़ती दिख रही हैं.
वायरल हो रही एक अन्य फोटो में ईशा अंबानी अपने हाथ में तिरंगा थामे आगे बढ़ रही हैं और उनके साथ आकाश अंबानी नजर आ रहे हैं.
वहीं एक अन्य तस्वीर में बहू श्लोका अंबानी पृथ्वी को, जबकि बेटी ईशा अंबानी अपने बच्चे को गोद में उठाए नजर आ रही हैं.
गौरतलब है कि मुकेश अंबानी 96.4 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ दुनिया के टॉप अमीरों की लिस्ट में 11वें पायदान पर हैं.
अंबानी फैमिली हर साल 15 अगस्त को जोरशोर से सेलिब्रेट करती है. बीते साल मुकेश अंबानी और नीता अंबानी की पोते पृथ्वी के साथ तस्वीर खूब वायरल हुई थी.