29 June 2024
By: Business Team
एशिया के सबसे अमीर इंसान मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Reliance) की मार्केट वैल्यू में तगड़ा इजाफा हुआ है.
कंपनी के शेयरों में जारी तेजी के बीच रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप (Reliance MCap) पहली बार 21 लाख करोड़ रुपये के पार पहुंच गया है.
शेयर बाजार में कारोबार के दौरान शुक्रवार को RIL Stock Price अपने 52 वीक के नए हाई लेवल पर पहुंच गया.
रिलायंस के शेयर ने 3062.05 रुपये पर कारोबार शुरू किया था और दिनभर ये तेज रफ्तार बनाए रखी. मार्केट क्लोज होने पर ये 2.19% चढ़कर 3128.25 रुपये पर क्लोज हुआ.
कारोबार के दौरान Reliance Share 3,162 रुपये के हाई लेवल तक पहुंचा था, हालांकि, अंत में स्टॉक इस हाई से मामूली फिसलकर बंद हुआ.
रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में तेजी का ये सिलसिला लगातार तीन दिन से जारी है और इसके साथ हर रोज कंपनी की मार्केट वैल्यू भी बढ़ रही है.
शुक्रवार को पहली Stock Market में कारोबार खत्म होने पर रिलायंस की मार्केट वैल्यू 21.19 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गई.
बीते पांच दिन में रिलायंस स्टॉक ने जबरदस्त परफॉर्मेंस दिखाई है और इसकी कीमत में 8.51 फीसदी का जोरदार उछाल आया है.
शेयरों में उछाल के चलते मुकेश अंबानी की नेटवर्थ (Mukesh Ambani Networth) भी 116 अरब डॉलर हो गई है.
नोट- शेयर बाजार में किसी भी निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.