मुंबई के बाहर मुकेश अंबानी की कहां-कहां प्रॉपर्टी? लंदन में भी बड़ा साम्राज्य

25 Oct 2023

By: Business Team

रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) न केवल देश के बल्कि एशिया के सबसे अमीर इंसान हैं.

जितनी चर्चा मुकेश अंबानी की दौलत को लेकर होती है, तो उतना ही चर्चा में उनकी रेडिशिंयल प्रॉपर्टीज भी रहती हैं, जो देश ही नहीं दुनियाभर में फैली हैं.

भारत में सबसे महंगे घरों की बात आती है, तो सबसे पहला नाम अंबानी के मुंबई स्थित घर एंटीलिया (Antilia) का आता है.

एंटीलिया हाउस एक 27 मंजिला इमारत है, जिसकी अनुमानित कीमत करीब 15,000 करोड़ रुपये आंकी जाती है.

मुकेश अंबानी अपनी पत्नी नीता अंबानी और दोनों बेटों आकाश व अनंत समेत पूरे परिवार के साथ इसी एंटीलिया हाउस में रहते हैं.  

इसके अलावा अंबानी की अन्य महंगी प्रॉपर्टीज की बात करें तो उनके पास दुबई के पाम जुमेराह बीच पर एक शानदार और लग्जरी विला है.

उन्होंने दुबई की सबसे महंगी प्रॉपर्टीज में से एक Palm Jumeirah प्रॉपर्टी को करीब 640 करोड़ रुपये या लगभग 80 मिलियन डॉलर में खरीदा था.   

इसके अलावा मुकेश अंबानी के पास लंदन में स्टोक पार्क भी है, जिसे उन्होंने साल 2020 में 592 करोड़ रुपये में खरीदा था.

इसके अलावा मुकेश अंबानी के पास लंदन में स्टोक पार्क भी है, जिसे उन्होंने साल 2020 में 592 करोड़ रुपये में खरीदा था.