18 July 2024
By: Business Team
एशिया के सबसे अमीर इंसान मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के बेटे अनंत अंबानी (Anant Ambani) की शादी हो चुकी है.
बीते 12 जुलाई को अनंत अंबानी ने राधिका मर्चेंट (Anant-Radhika Wedding) के साथ 7 फेरे लिए थे और अब राधिका का एंटीलिया में गृह प्रवेश भी हो गया है.
अनंत-राधिका की इस शाही शादी में भारतीय संस्कृति की जो झलक देखने को मिली, उसने सभी का मन मोह लिया.
इस बीच शादी समारोह के बाद जब राधिका के पिता ने उनका कन्यादान किया, तो पिता वीरेन मर्चेंट तो भावुक थे ही, मुकेश अंबानी भी इमोशनल हो गए.
Radhika Merchant के कन्यादान के समय एक बार फिर भावुक मुकेश अंबानी की आंखों में आंसू आ गए. Video में उनके ये भावुक पल कैद हो गए.
इससे पहले भी जामनगर में हुए प्री-वेडिंग इवेंट से लेकर शादी संपन्न होने तक कई मौकों पर रिलायंस चेयरमैन भावुक हुए.
गुजरात के Jamnagar में 1-3 मार्च तक अनंत और राधिका का Pre Wedding Event आयोजित हुआ था.
शादी की तरह ही इस तीन दिन चले इवेंट की चर्चा दुनियाभर में हुई थी. इसमें मार्क जुकरबर्ग से लेकर बिल गेट्स और रिहाना जैसी हस्तियों ने शिरकत की थी.
इस समारोह के आखिरी दिन जब स्टेज पर अनंत अंबानी ने अपनी स्पीच दी, तो उसे सुनकर मुकेश अंबानी इमोशनल हो गए थे और उनकी आंखों से आंसू निकल आए थे.