मुकेश अंबानी खरीद सकते हैं Liverpool क्लब!

एशिया के दूसरे और दुनिया के आठवें सबसे अमीर मुकेश अंबानी एक बड़ी डील करने की तैयारी में हैं. 

दुनिया के सबसे मशहूर फुटबॉल क्लब लिवरपूल को खरीदने की रेस में अंबानी की भी एंट्री हो गई है. 

मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक, मुकेश अंबानी लिवरपूल के बारे में पड़ताल कर चुके हैं और इसे खरीदने की इच्छा रखते हैं.

फुटबॉल क्लब Liverpool का वर्तमान मालिक फेनवे स्पोर्ट्स ग्रुप (FSG) इसे बेचना चाहता है.

FSG की ओर से इस क्लब की लिए 4 अरब पाउंड (करीब 381 अरब रुपये) की कीमत तय की गई है. 

Mukesh Ambani को बड़ा खेल प्रेमी कहा जाता है और वे पहले भी लिवरपूल को खरीदने की इच्छा जाहिर कर चुके हैं.

मुकेश अंबानी के नेतृत्व वाली रिलायंस ग्रुप के पास पहले से आईपीएल की मुंबई इंडियंस टीम है. 

लिवरपूल को खरीदने की रेस में अंबानी का मुकाबला मिडिल ईस्ट और यूएसए से होगा, जो पहले से इसमें शामिल हैं.

94.7 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ मुकेश अंबानी टॉप-10 अरबपतियों की लिस्ट में आठवें नंबर पर हैं.