अंबानी फैमिली का गजब का ट्रांसफोर्मेशन.. ईशा से अनंत तक इतना बदल गया लुक

अंबानी फैमिली का गजब का ट्रांसफोर्मेशन.. ईशा से अनंत तक इतना बदल गया लुक

By: Business Team

मुकेश अंबानी एशिया के सबसे अमीर शख्स हैं और बिजनेस की तरह उनकी फैमिली भी चर्चा में रहती है.

अंबानी का घर एंटीलिया हो या फिर उनके बेटे-बेटी और बहुओं से जुड़ी तस्वीर देखते ही वायरल हो जाती है.

अंबानी फैमिली के ट्रांसफोर्मेशन को देखें, तो ईशा से अनंत अंबानी तक का लुक काफी चेंज हो गया है.

मुकेश-नीता अंबानी से बड़े बेटे आकाश अंबानी की इस पुरानी और नई फोटो को देखें.

रिलायंस जियो की जिम्मेदारी संभाल रहे आकाश अंबानी की पुरानी तस्वीरों और ताजा लुक में उन्हें पहचानना तक मुश्किल है.

ईशा अंबानी भी पहले काफी अलग दिखती थीं, लेकिन अब इनका लुक लाइमलाइट में रहता है.

रिलायंस रिटेल का जिम्मा ईशा अंबानी के कंधे पर है और अब वे दो जुड़वां बच्चों की मां भी बन चुकी हैं.

अनंत अंबानी ने अपनी मेहनत से काफी वजन कम किया था और बिल्कुल बदले-बदले नजर आए थे.

हालांकि, बीते दिनों उनकी सगाई की तस्वीरों में उनका वजन एक बार फिर से बढ़ा हुआ दिखाई दिया.

अनंत का ट्रांसफोर्मेशन और उनका लुक भी  खासा सुर्खियां में रहा था. उन्होंने अपना 108 किलो वजन कम करके दिखाया था.