एशिया के सबसे अमीर इंसान मुकेश अंबानी को आपने सूट-बूट से लेकर कुर्ता पायजामा तक पहने हुए देखा होगा.
लेकिन एक खास पहनावा ऐसा है, जो देश की सबसे मूल्यवान कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन को बेहद पसंद है.
85.1 अरब डॉलर की संपत्ति के मालिक मुकेश अंबानी का ये पसंदीदा पहनावा उनकी सादगी की झलक पेश करता है.
Pic Credit: Getty Imagesजी हां, अक्सर Mukesh Ambani सफेद रंग की हाफ शर्ट और पैंट पहने हुए दिखाई देते हैं.
Pic Credit: Getty Imagesये उनकी फेवरेट ड्रेस है, फिर चाहे किसी बड़े नेता से मुलाकात हो या फिर देशी-विदेशी कारोबारियों के साथ बिजनेस मीटिंग.
Pic Credit: Getty Imagesहालांकि, वे कभी-कभी सफेद रंग की फुल शर्ट भी पहनते हैं, लेकिन ज्यादातर जगहों पर हाफ शर्ट में ही उन्हें देखा जाता है.
Pic Credit: Getty Imagesअंबानी सफेद शर्ट के साथ अक्सर काली पैंट पहने हुए नजर आते हैं और उन्हें शर्ट को पैंट के बाहर रखना ही पसंद है.
Pic Credit: Getty Imagesअरबों की दौलत होते हुए भी मुकेश अंबानी काफी सादा लाइफस्टाइल जीते हैं और उन्हें लेट नाइट पार्टियों से भी परहेज है.
मुकेश अंबानी जितने सादे कपड़े पहनते हैं, वहीं उनकी फैमिली के अन्य सदस्यों के कपड़े चर्चा का विषय बनते हैं.
हालांकि, कई बिजनेस मीटिंग्स और फैमिली फंक्शंस में उन्हें सूट और डिजायनर कुर्तों में देखा जाता है.