मुकेश अंबानी की नई शॉपिंग, अब खरीदी जैम-सॉस और चटनी बनाने वाली कंपनी  

23 Jan 2025

By: Business Team

रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) के चेयरमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) ने बड़ी खरीदारी की है.

उनकी कंपनी रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड ने एक और कंपनी का अधिग्रहण किया है, जो जैम, सॉस और चटनी समेत अन्य पैकेज्ड फूड बनाती है.

FMCG मार्केट में अपना दबदबा बढ़ाने के लिए रिलायंस कंज्यूमर्स ने एसआईएल फूड्स (SIL Foods) को खरीदा है.

SIL फूड्स एक फेमस इंडियन ब्रांड है , जो 70 साल से भी ज्यादा पुराना है. इसकी शुरुआत जेम्स स्मिथ एंड कंपनी के नाम से हुई थी.

रिलायंस कंज्यूमर्स के सीओओ केतन मोदी ने कहा कि हम भारत की समृद्ध सांस्कृतिक और विरासत को संरक्षित करते हुए भविष्य के बिजनेस पर फोकस कर रहे हैं.

मोदी ने कहा कि हमारा मानना ​​है कि कंज्यूमर कनेक्टिविटी, इनोवेशन और मार्केटिंग में अपनी स्पेशिएलिटी के साथ हम इस ब्रांड की पूरी क्षमता को अनलॉक कर सकते हैं.

रिलायंस के ट्विटर (अब X) हैंडल पर इस डील की जानकारी शेयर करते हुए कहा गया कि SIL का अधिग्रहण प्रतिष्ठित भारतीय ब्रांडों को पुनर्जीवित करने और बढ़ाने के लिए हमारी प्रतिबद्धता दर्शाता है.

मुकेश अंबानी की कंपनी द्वारा किए गया ये सौदा कितनी कीमत में पूरा हुआ है, इस संबंध में कोई खुलासा नहीं किया गया है.

गौरतलब है कि रिलायंस कंज्यूमर का FMCG सेक्टर में सीधा मुकाबला  हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (HUL), टाटा कंज्यूमर और क्रेमिका जैसी कंपनियों से है.