कॉलेज से दोस्ती... फिर साथ काम, जानें अंबानी के कितने करीब हैं मनोज मोदी?
एशिया के सबसे अमीर इंसान मुकेश अंबानी लगातार नई डील्स करते हुए अपने कारोबार का विस्तार कर रहे हैं.
लेकिन, क्या आप जानते हैं अंबानी की Big Deals को पूरा करने में MM नामक शख्स का अहम योगदान होता है.
MM यानी मनोज मोदी, को मुकेश अंबानी का राइट हैंड भी कहा जाता है और अंबानी इन पर सबसे ज्यादा भरोसा करते हैं.
रिलायंस जियो और फेसबुक के बीच हुई डील के अलावा Reliance के तमाम बड़े प्रोजेक्ट्स में एमएम का बड़ा रोल रहा है.
मनोज मोदी और मुकेश अंबानी कॉलेज के जमाने से एक-दूसरे के दोस्त हैं और लंबे समय से साथ काम कर रहे हैं.
अंबानी-मोदी बैचमेट रहे हैं और एक साथ मुंबई के यूनिवर्सिटी डिपार्टमेंट ऑफ कैमिकल टेक्नोलॉजी से केमिकल इंजीनियरिंग में बैचलर डिग्री हासिल की है.
मनोज मोदी ने 1980 में रिलायंस ग्रुप में एंट्री ली थी और उन्होंने धीरुभाई अंबानी से लेकर ईशा-आकाश और अनंत अंबानी के साथ काम किया है.
मनोज मोदी Reliance Retail और Reliance Jio में डायरेक्टर का पद संभाल रहे हैं. साल 2007 में उन्होंने डायरेक्टर का पद ग्रहण किया था.
मनोज मोदी के परिवार में उनकी पत्नी के अलावा दो बेटियां हैं. हालांकि, इनके बारे में ज्यादा जानकारी उपलब्ध नहीं है. वे लाइमलाइट से दूर रहते हैं और इनके बारे में ज्यादा जानकारी भी लोगों को नहीं है.
मुकेश अंबानी ने मनोज मोदी को नवी मुंबई में 1500 करोड़ रुपये की 22 मंजिला इमारत गिफ्ट की है, जिसे लेकर वे सुर्खियों में हैं.