मुकेश अंबानी का रहा दबदबा! 2023 में कमाई इतनी दौलत, अडानी को नुकसान

30 Dec 2023

By Business Team

मुकेश अंबानी ने एक साल में हजारों करोड़ की दौलत बनाई है. वहीं अडानी को नुकसान हुआ है.

मुकेश अंबानी रिलायंस इंडस्‍ट्रीज (Reliance Industries) के मालिक हैं, जिसके शेयर इस साल 0.43% बढ़े हैं.

वहीं अडानी ग्रुप के मालिक गौतम अडानी (Gautam Adani) की संपत्ति में गिरावट हुई है, क्‍योंकि हिंडनबर्ग की रिपोर्ट से कंपनियों के शेयरों में बड़ी गिरावट हुई थी.

अडानी इंटरप्राइजेज का शेयर इस साल 25.83 फीसदी गिरा है और अभी 2,849 रुपये पति शेयर पर है.

ब्‍लूमबर्ग बिलियनेयर इंडेक्‍स के मुताबिक, गौतम अडानी की संपति में इस साल 36.2 अरब डॉलर की बड़ी गिरावट हुई है.

पिछले कुछ महीनों में शानदार रिकवरी के बाद अभी गौतम अडानी की कुल संपत्ति 84.3 अरब डॉलर है.

मुकेश अंबानी ने इस साल अपनी संपत्ति में 9.98 अरब डॉलर यानी 83 हजार करोड़ रुपये जोड़े हैं.

भारत के सबसे अमीर व्‍यक्ति मुकेश अंबानी की नेटवर्थ (Mukesh Ambani Net worth) 96.3 अरब डॉलर रहा है.

ब्लूमबर्ग के आंकड़ों के अनुसार, 500 सबसे अमीर व्यक्तियों की सामूहिक नेटवर्थ 2023 में 1.5 ट्रिलियन डॉलर बढ़ी है.

वहीं दुनिया के सबसे अमीर व्‍यक्ति एलन मस्‍क हैं, जिनकी नेटवर्थ 229 अरब डॉलर है.