इस कंपनी के तीन खरीदार... अंबानी-अडानी और सरकार!

26 Jan 2024

By Business Team

एक कंपनी को खरीदने के लिए मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani), गौतम अडानी (Guatam Adani) और सरकारी कंपनी रेस में शामिल है.

यह कंपनी लैंको अमरकंटक पावर कॉरपोरेट (Lanco Amarkantak Power) है, जो इनसॉल्वेंसी प्रॉसीडिंग्स से गुजर रही है.

जिंदल ग्रुप (Jindal Group) भी इस कंपनी को खरीदने की रेस में था, लेकिन अभी उसने अपने कदम पीछे खींच लिए हैं.

अब लैंको अमरकंटक को खरीदने के लिए अडानी पावर (Adani Power), रिलायंस इंडस्‍ट्रीज (Reliance Industries) और सरकारी कंपनी पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन शामिल है.

लैंको अमरकंटक पावर छत्तीसगढ़ के कोरबा-चांपा राज्य राजमार्ग पर कोयला आधारित थर्मल पावर प्रोजेक्ट चलाती है.

यह कंपनी पहले चरण में 300-300 मेगावाट की दो यूनिट से बिजली पैदा कर रही है.

यह कंपनी छत्तीसगढ़ के साथ ही मध्‍य प्रदेश और हरियाणा के लिए बिजली आपूर्ति करती है.

इस कंपनी के लिए अडानी पावर ने 4,100 करोड़ रुपये का ऑफर दिया था, जबकि इससे पहले 3,650 करोड़ रुपये का ऑफर दिया था.

इससे पहले पीएफसी के 3,020 करोड़ रुपये के ऑफर को 95 परसेंट लेंडर्स ने मंजूरी दी थी.

वहीं इस कंपनी के लिए रिलायंस इंडस्‍ट्रीज को भी आमंत्रित किया गया है.