एशिया के सबसे रईस इंसान मुकेश अंबानी की फैमिली के अन्य सदस्य भी चर्चा में बने रहते हैं.
Pic Credit: Getty Imagesइस बार सुर्खियों में हैं मुकेश अंबानी-नीता अंबानी के बड़े बेटे आकाश अंबनाी की पत्नी श्लोका मेहता.
श्लोका को अपने महंगे गहनों और कपड़ों के लिए जाना जाता है और इस बार चर्चा में उन्हें गिफ्ट में मिला हार है.
श्लोका को ये नेकलेस 2013 में उनकी शादी पर मुकेश अंबानी और नीता अंबानी की ओर से गिफ्ट के तौर पर दिया गया था.
ये नेकलेस लेबनान के जौहरी Mouawad ने बनाया है और गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में इसे 'Planet's Most Valuable Necklace' बताया गया है.
Pic Credit: Getty Imagesअंबानी की बहू श्लोका मेहता के गले की शोभा बढ़ा रहे इस नेकलेस में 91 बेशकीमती हीरे जड़े हुए हैं जिनमे से हर एक 200 कैरेट का है.
इस नेकलेस की सबसे खास बात यह है कि इसकी डिजाइन को कोई भी कॉपी नहीं कर सकता है और न ही इसे दोबारा बनाया जा सकता है.
आकाश अंबानी की पत्नी के इस नेकलेस की कीमत 55 मिलियन डॉलर या करीब 450 करोड़ रुपये बताई जा रही है.
अंबानी फैमिली अपने महंगे शौक के लिए भी जानी जाती है और हाल ही में NMACC की ओपनिंग सेरेमनी पर अनंत अंबानी की घड़ी सुर्खियां बनी थी.
Patek Philippe कंपनी की इस घड़ी की कीमत लगभग 18 करोड़ रुपये बताई जा रही थी.