जगमगा उठा अंबानी का Antilia... भगवान राम के स्वागत भव्य सजावट, देखें खूबसूरत तस्वीरें

24 Jan 2024

By: Business Team

Ayodhya में आज राम मंदिर में राम लला का प्राण प्रतिष्ठा समारोह बस कुछ ही देर में शुरू होने वाला है और पूरा देश राममय हो गया है.

इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए एशिया के सबसे अमीर इंसान मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) समेत बिजनेस सेक्टर के कई दिग्गज को निमंत्रण भेजा गया है.

एशिया के सबसे रईस इंसान Mukesh Ambani इस कार्यक्रम में परिवार समेत शामिल हो सकते हैं, उनके भाई अनिल अंबानी पहले ही पहुंच चुके हैं.

जहां देशभर में राम मंदिर को लेकर उत्साह देखने को मिल रहा है, तो वहीं अंबानी का घर एंटीलिया भी श्री राम के रंग में रंगा हुआ नजर आया.

प्राण प्रतिष्ठा की पूर्व संध्या पर मुंबई में स्थित मुकेश अंबानी के घर Antilia की तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जो पूरी तरह से राम के रंग में रंगा दिख रहा है.   

27 मंजिला इस देश की सबसे महंगी इमारत के ऊपरी हिस्से में राम मंदिर की तस्वीर के साथ जय श्री राम लिखा हुआ नजर आया.

इसके साथ ही पूरी इमारत में विशेष सजावट देखने को मिली, रंगीन लाइटों के जरिए पूरी इमारत पर श्री राम का नाम नजर आ रहा है.

इसके साथ ही एंटीलिया के एंट्री गेट से लेकर अंदर तक रंग-बिरंगे फूलों और गुलदस्तों से मनमोहक सजावट की गई है.

ना केवल एंटीलिया इमारत बल्कि इसके आस-पास के इलाके और रोड पर भी फूलों और राम नाम के झंडों की सजावट की गई है.