11 July 2024
By: Business Team
रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance) के चेयरमैन मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी (Anant Ambani) की कल शादी है.
अनंत अंबानी 12 जुलाई को अपनी मंगेतर राधिका मर्चेंट के साथ शादी (Anant-Radhika Wedding) में बंधेगे.
मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया में शादी के जश्न जारी हैं, मामेरू, संगीत, हल्दी से लेकर शक्ति पूजा (Shakti Puja) का कार्यक्रम हुआ है. इस दौरान घर की शानदार सजावट की गई है.
अंबानी फैमिली के हर फंक्शन में जहां परिवार के सदस्य चर्चा में रहते हैं, तो वहीं उनका घर Antilia भी सुर्खियों में रहता है.
इस बार भी अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट की शादी को लेकर एंटीलिया जगमग नजर आ रहा है. बाहर से रोशनी से सरावोर ये घर अंदर से महल जैसा दिख रहा है.
मुंबई स्थित मुकेश अंबानी का घर Antilia 27 मंजिला इमारत है और ये कुल 4,00,000 स्क्वॉयर फुट में फैला हुआ है.
एंटीलिया साल 2010 में बनकर तैयार हुआ था और इसकी अनुमानित कीमत करीब 15,000 करोड़ रुपये बताई जाती है.
मुकेश अंबानी के इस घर को शिकागो के आर्किटेक्ट 'पार्किन्स' ने डिजाइन किया है और ये देश के सबसे महंगे घरों की लिस्ट में पहले पायदान पर है.
एंटीलिया में 3 हैलिपैड, 50 सीटर थिएटर, 3 स्विमिंग पूल, आउटडोर गार्डन समेत एक से बढ़कर एक लग्जरी सुविधाएं हैं. इसमें 6 फ्लोर तो अंबानी फैमिली की महंगी गाड़ियों के लिए पार्किंग के तौर पर रखे गए हैं.
राजमहल जैसे एंटीलिया में 600 लोग काम करते हैं और ये बाहर से जितना खूबसूरत है, अंदर से भी उतना ही आलीशान है.
इसका नाम Antilia भी अपने आप में खास है. दरअसल ये अटलांटिक महासागर के एक पौराणिक द्वीप के नाम पर रखा गया है.
ये सात साल में बनकर तैयार हुआ था और इसका कंस्ट्रक्शन ऑस्ट्रेलियाई कंपनी 'लैंग्टोन होल्डिंग' ने किया है. इसका डिजाइन ऐसा है कि ये अधिकतम 8 रिक्टर स्केल का भूकंप झेल सकता है.