8 January 2023 By: Business Team

15000 करोड़ के घर में रहते हैं मुकेश अंबानी, साथ रहता है पूरा परिवार

रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी का घर किसी महल से कम नहीं है. 

मुकेश अंबानी का परिवार जिस घर में रहता है उसका नाम 'एंटीलिया' है. 

मुंबई स्थित एंटीलिया की ऊंचाई 27 मंजिल है, ये घर कुल 4,00,000 स्‍क्‍वायर फुट में बना है.

एंटीलिया साल 2010 में बनकर तैयार हुआ था. उस समय पूरी दुनिया में इसे लेकर खूब चर्चा हुई थी. 

रिपोर्ट्स के अनुसार, एंटीलिया 11 हजार करोड़ रुपये की लागत से बना था, अब इसकी कीमत 15000 करोड़ है.

मुकेश अंबानी अपने पूरे परिवार के साथ इसी घर में रहते हैं. यहां सबके रहने के लिए अलग-अलग फ्लोर हैं. 

एंटीलिया को शिकागो में रहने वाले आर्किटेक्ट 'पर्किन्स' ने डिजाइन किया है, इसमें 3 हेलिपैड की सुविधा भी है. 

घर के पहले 6 फ्लोर केवल पार्किंग के लिए बनाए गए हैं, घर में एक साथ 168 कारें पार्क की जा सकती हैं. 

एंटीलिया में पार्किंग के ऊपर वाले फ्लोर में 50 सीटर सिनेमा हॉल है, उसके ऊपर आउटडोर गार्डन है.