₹15000Cr के घर में रहते हैं मुकेश अंबानी, शानदार है घर का कोना-कोना!

30 Jan 2025

By: Business Team

देश के सबसे अमीर इंसान और सबसे वैल्यूएबल कंपनी के मालिक मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) का घर भारत के सबसे महंगे घरों की लिस्ट में टॉप पर है.

मुंबई स्थित इस अंबानी हाउस का नाम एंटीलिया (Antilia) है और ये किसी महल से कम नहीं है.

एंटीलिया एक 27 मंजिला आलीशान बिल्डिंग है, जो कुल 4,00,000 स्क्वायर फुट के एरिया में फैला हुआ है.  

मुकेश अंबानी का ये घर साल 2010 में बनकर तैयार हुआ था और उस समय इस Antilia House की दुनियाभर में खूब चर्चा हुई थी.

रिपोर्ट्स की मानें, जब ये अंबानी हाउस बनकर तैयार हुआ था, तब इसकी लागत 11000 करोड़ रुपये आई थी और अब इसकी अनुमानित कीमत करीब 15000 करोड़ रुपये है.

Antilia का हर कोना राजशाही झलक पेश करता है और इसका हर एक कोना आलीशान है. 

मुकेश अंबानी अपने पूरे परिवार के साथ इसी एंटीलिया में रहते हैं और इसमें सबसे अलग-अलग फ्लोर हैं.

यहां बता दें कि Antilia को शिकागो में रहने वाले आर्किटेक्स 'पार्किन्स' ने डिजाइन किया है और इसमें 3 हैलीपैड की सुविधा है.

घर के पहले छह फ्लोर तो सिर्फ पार्किंग के लिए बनाए गए हैं और इनमें एक साथ करीब 160 कारें पार्क की जा सकती हैं.

इसके अलावा एंटीलिया में पार्किंग के ऊपर वाले फ्लोर्स में एक 50 सीटर सिनेमा हॉल और उसके ऊपर आउटडोर गार्डन भी है.