16 March 2023 By: Business Team

9 लिफ्ट, 6 फ्लोर पार्किंग... भारत के सबसे रईस शख्स का ये घर या राजमहल?

रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी 80 अरब डॉलर नेटवर्थ के साथ न केवल भारत के बल्कि एशिया के सबसे रईस इंसान हैं.

Mukesh Ambani का घर 'Antilia' बिल्कुल राजमहल जैसा है और इसे दुनिया का सबसे महंगा घर भी कहा जाता है.

इसका नाम अटलांटिक महासागर के एक पौराणिक द्वीप के नाम पर रखा गया है और इसे शिकागो के आर्किटेक्ट ने डिजाइन किया है.

अंबानी का एंटीलिया 7 साल कंस्ट्रक्शन के बाद 2010 में बनकर तैयार हुआ था. इसे ऑस्ट्रेलियन कंस्ट्रक्शन कंपनी 'लैग्टोंन होल्डिंग' ने बनाया. 

27 मंजिल वाला एंटीलिया 4,00,000 स्‍क्‍वायर फीट में फैला हुआ है और इस घर के अंदर करीब 600 लोग काम करते हैं.

घर के हर कमरे का इंटीरियर दूसरे से अलग दिखता है और इस इमारत के पहले छह फ्लोर केवल पार्किंग के लिए बनाए गए हैं. 

6-फ्लोर पार्किंग में 168 कारें पार्क की जा सकती हैं. पार्किंग के ऊपर वाले फ्लोर में 50 सीटर सिनेमा हॉल और उसके ऊपर आउटडोर गार्डन है. 

एंटीलिया में 9 बड़ी लिफ्ट और 3 हैलीपैड हैं. साथ ही योगा स्टूडियो, आइसक्रीम रूम, 3 स्विमिंग पूल, 1 स्पा और मंदिर भी मौजूद है.

इस घर को ऐसे डिजाइन किया गया है कि यह अधिकतम 8 रिक्टर स्केल भूकंप के झटके को भी झेलने की क्षमता रखता है. 

रिपोर्ट्स के मुताबिक, Mukesh Ambani का घर 200 करोड़ डॉलर यानी करीब 11 हजार करोड़ रुपये की लागत से बना है. 

अंबानी फैमिली में सबसे लिए अलग-अलग फ्लोर हैं और मुकेश अंबानी-नीता अंबानी टॉप फ्लोर से ठीक नीचे वाले फ्लोर में रहते हैं.