बंगाल में मुकेश अंबानी ने किया 50 हजार करोड़ का निवेश, 10 साल में होगा दोगुना! 

05 FEB 2025

By Business Team

रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने ऐलान किया है कि कंपनी इस दशक के अंत तक पश्चिम बंगाल में अपने निवेश को दोगुना कर देगी. 

अंबानी वेस्‍ट बंगाल निवेश सम्मेलन में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की मौजूदगी में बोल रहे थे. उन्‍होंने कहा कि बंगाल के विकास के लिए रिलायंस की प्रतिबद्धता अटूट है. 

अंबानी ने कहा कि साल 2016 में जब मैंने पहली बार इस शिखर सम्मेलन में भाग लिया था, तब रिलायंस का निवेश 2,000 करोड़ रुपये से कम था.

आज एक दशक से भी कम समय में बंगाल में हमारा निवेश 20 गुना बढ़ गया है और हमने 50,000 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश किया है. हम इस दशक के अंत तक इस निवेश को दोगुना कर देंगे.

अंबानी ने आगे कहा कि इससे भी महत्वपूर्ण बात यह है कि हमारे निवेश से 1 लाख से ज्‍यादा डायरेक्‍ट नौकरियां पैदा हुई हैं और वेस्‍ट बंगाल में महत्वपूर्ण आर्थिक विकास को बढ़ावा मिला है. 

अंबानी ने कहा कि निवेश डिजिटल सर्विस, ग्रीन एनर्जी और रिटेल समेत कई सेक्‍टर्स में किया जाएगा. अंबानी ने बंगाल के कारोबारी नजरिए को बदलने में रिलायंस की भूमिका पर भी प्रकाश डाला है. 

रिलायंस के चेयरमैन ने कहा कि बंगाल में निवेश के लिए यह सबसे अच्छा समय है. उन्होंने कहा कि बंगाल इकोनॉमी और व्यापार में आगे बढ़ रहा है. 

अंबानी ने कहा कि आज बंगाल का मतलब है ऊंची दृष्टि, महान महत्वाकांक्षा और बेहतर मैनेजमेंट. 

मुकेश अंबानी ने शिखर सम्मेलन के लिए ममता बनर्जी को बधाई दी. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व में बंगाल का मतलब व्यापार है. 

बता दें मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्‍ट्रीज मार्केट कैपिटलाइजेशन के हिसाब से देश की सबसे बड़ी कंपनी है.