20 Mar 2024
By Business Team
मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की कंपनी जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड के शेयर (Jio Financial Share) बुधवार को 5% गिरकर 335.65 रुपये के निचले स्तर पर पहुंच गए.
इस गिरावट के साथ ही जियो फाइनेंशियल सर्विसेज के शेयर अपने ऑल टाइम हाई लेवल से 10.37 प्रतिशत गिर चुके हैं.
12 मार्च को जियो फाइनेंशियल के शेयर (Jio Financial Share) अपने ऑल टाइम हाई लेवल पर कारोबार कर रहे थे.
कंपनी ने हालिया एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि उसने अपने पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडयरी कंपनी जियो लीजिंग सर्विसेज लिमिटेड के 10 रुपये के 4 करोड़ इक्विटी शेयरों की सदस्यता ली है.
एक्सपर्ट्स ने कहा कि तकनीकी चार्ट में देखें तो तत्काल समर्थन 325 रुपये के स्तर पर देखा जा सकता है. वहीं 360 रुपये का टारगेट प्राइस है.
वहीं 305 रुपये प्रति शेयर लेवल पर इस स्टॉक में अच्छी खरीदारी की जा सकती है.
पिछले छह महीने में मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की कंपनी ने 48 फीसदी से ज्यादा का मुनाफा कराया है.
पिछले साल अगस्त से लेकर अभी तक जियो फाइनेंशियल सर्विसेज के शेयरों ने 35.80% का रिटर्न दिया है.
जियो फाइनेंशियल सर्विसेज कंपनी का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन 2,15,503.40 करोड़ रुपये है.
नोट- शेयर बाजार में किसी भी निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.